राजगढ़ में जोरदार बारिश से नाले उफान पर, पुल पार कर रही गाय बही - राजगढ़ आज का मौसम
राजगढ़। जिले में शुक्रवार को सुबह से ही जमकर बारिश हुई. ऐसे में जीरापुर ग्रामीण क्षेत्र के नाले उफान पर आ गये. इससे कहारखेड़ा गांव के खेतों में बारिश का पानी भर गया. कहारखेड़ा गांव के नाले पर बने पुल पर पानी आने से पुल पार करते समय एक गाय पानी मे बह गई. घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.