मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत पंधाना में 379 जोड़ों का विवाह
भोपाल। सीएम कन्यादान योजना के अंतर्गत 9 जून को भील समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ. कार्यक्रम का आयोजन पंधाना के मंडी प्रांगण में हुआ था, जिसमें पंधाना विधायक राम दांगोरे शामिल हुए थे. उन्होंने बताया कि भील समाज समिति 1984 से भील समाज के हितों के लिए काम कर रही है. कार्यक्रम में 379 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे.