कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च - जबलपुर न्यूज
जबलपुर। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन चल रहा है. किसानों के प्रति समर्थन दिखाते हुए कांग्रेस किसान अधिकार दिवस मना रही है. मध्यप्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जबलपुर और ब्लाक कांग्रेस कमेटी चरगवां ने दिल्ली में तीन कृषि सुधार कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे. किसानों के समर्थन में चरगवां से बरगी तक पैदल मार्च निकाला. किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कांग्रेसजनों ने चरगवां से बरगी पैदल मार्च कर केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को रद करने की मांग की. इस दौरान बरगी विधायक संजय ने कहा कि हम किसानों के साथ खड़े हैं और इन काले कानूनों को केंद्र की भाजपा सरकार को वापस लेना पड़ेगा.