चार घंटे बंद रहा राष्ट्रीय राजमार्ग-59, पुलिया पर फंसा रेत से लदा डंपर - 4 घंटे बंद रहा राष्ट्रीय राजमार्ग
देवास। इंदौर- बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग- 59 चार घंटे तक बंद रहा. कालीसिंध नदी पर बनी पुलिया पर एक डंपर फंस गया. डंपर पुलिया की रेलिंग से जा टकराया जिसकी वजह से राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया. जाम लगने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. चार घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह जाम खुलवाया जा सका.