सिंगरौली के जवाहर नवोदय विद्यालय का कलेक्टर ने किया शुभारंभ
सिंगरौली। जवाहर नवोदय विद्यालय का कलेक्टर केवीएस चौधरी ने शुभारंभ किया. इस मौके पर कलेक्टर ने बच्चों से कहा कि देश के प्रसिद्ध स्कूलों में नवोदय विद्यालय का नाम आता है. इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्र बहुत ही अनुभवी और साहसी होते हैं. उन्होंने बच्चों को बताया कि इस स्कूल के कुछ छात्रों को 9वीं की पढ़ाई के बाद पंजाब के नवोदय स्कूल में पढ़ने के लिए भेजा जाएगा. नवोदय स्कूल के शिक्षक ने बताया कि शुभारंभ होते ही स्कूल में बच्चों का आना शुरु हो गया है. क्लास 6 में करीब 33 बच्चों का एडमिशन हो गया है, साथ ही क्लास 7 में 48 बच्चे पढ़ने के लिए आ गए हैं, जबकि कुछ बच्चों का आना बाकी है. इसी के साथ ही स्कूल में बच्चों की पढ़ाई शुरु हो चुकी है. बता दें कि नवोदय स्कूल का शुभारंभ, आईटीआई कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया गया था. शुभारंभ कार्यक्रम में शिक्षक और बच्चे मौजूद रहे.