लॉकडाउन का पालन करते हुए बच्चों ने रचाया गुड्डे- गुड़िया का व्याह, जानें क्या है परंपरा - The children married the dolls
दमोह। देशभर में लॉकडाउन की वजह से लोग सामूहिक तीज त्योहार में शामिल नहीं पा रहे हैं. दमोह के पथरिया में लोगों ने रविवार को अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जन्मोत्सव घरों में ही मनाया. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बैसाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को दान-पुण्य का कई गुना फल मिलता है. इस तिथि में विशेष रूप से बड़ी संख्या में विवाह होते हैं. दमोह में बच्चों ने गुड्डे-गुड़ियों का विवाह रचा कर इस पर्व को मनाया.