नर्मदा जयंती पर बच्चों को बांटे गए पेन और कॉपी
देवास जिले के खातेगांव में गुरुदेव दादाभाई भोपाल वाले के शिष्यों ने नर्मदा जयंती पर गरीब विद्यार्थियों को पेन, कॉपी एवं टॉफी वितरित की, जिसके बाद भक्तों ने ओमकारेश्वर नर्मदा तट से अपनी परिक्रमा शुरू करने का संकल्प लिया और भजन कीर्तन कर मां नर्मदा की जयंती मनाई.