जम कर थिरके बिछिया विधायक, झांझ-मजीरों की छेड़ी मधुर धुन - shaila and karma folk dance
मंडला के ग्रामीण क्षेत्रों में नए साल का अभिनंदन एक उत्सव के रूप में किया जाता है. जहां आयोजन एक दिन नहीं बल्कि पूरे सप्ताह भर चलता है. इसी कड़ी में इस साल आदिवासी परंपरा और संस्कृति के अद्वितीय रंग देखने को मिले. वनांचल मवई के ग्राम सोढ़ा में शैला और कर्मा नृत्य के आयोजन के साथ नववर्ष उत्सव मनाया गया. इस आयोजन का मुख्य आकर्षण बिछिया विधायक रहे. जिन्होंने न सिर्फ नगाड़े की थाप बल्कि झांझ-मजीरों की धुन छेड़ कर सभी को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया.