गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ' के साथ हरदा में हुआ में बप्पा का विसर्जन - गणपति विसर्जन
हरदा में अजनाल नदी के तट पर नगर पालिका के द्वारा गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए बनाए गए कुंड में नर्मदा नदी का जल भरा गया था. जिसमे श्रद्धालुओं के द्वारा घरों और सार्वजनिक स्थानों पर विराजित की गई गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन किया गया.देर रात तक प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला जारी रहा. नगर पालिका के द्वारा एक अच्छी पहल की गई जहां नदियों को प्रदूषित होने से बचाने के लिए पीओपी ओर केमिकल के रंगों से बनी प्रतिमाओं को नदियों में विसर्जित नहीं होने दिया.