राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में चैंपियन बना बालाघाट, उपविजेता रहा जबलपुर - mp narsighnpur news
बालाघाट। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कस्तूरचंद वर्मा स्मृति मेन्स सीनियर राज्य स्तरीय फुटबाल के फाइनल मुकाबले में बालाघाट ने जबलपुर की टीम को 3-1 से हराकर खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन पहले हाफ में बालाघाट की 3-1 की बढ़त दूसरे हाफ में बराबर करने या फिर बढ़त लेने में जबलपुर की टीम नाकाम रही और उन्हें उपविजेता के खिताब से ही संतोष करना पड़ा. इस मौके पर टूर्नामेंट के प्रायोजक सुरेश वर्मा, डायरेक्टर वाई पाइंट एनलिस्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद, त्रिलोकचंद कोचर अध्यक्ष जिला फुटबॉल संघ, टीआई अनुराग प्रकाश, डॉक्टर राम वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.