बजरंग सेना की स्वास्थ्य विभाग को चेतावनी, नहीं सुधरे हालात तो देंगे धरना - स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल
छतरपुर। बिजावर में बजरंग सेना ने सड़कों पर उतरकर स्वास्थ्य विभाग को चेतावनी दी है कि अगर सात दिन के अंदर स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार नहीं आया तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे. साथ ही एसडीएम डीपी द्विवेदी को ज्ञापन भी सौंपा है. बजरंग सेना का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं. महिला डॉक्टरों की कमी के चलते महिलाओं को इलाज कराने में परेशानी आती है.