MP पुलिस के जवान ने दफ्तर को बनाया स्मोकिंग जोन, धुएं का गुबार उड़ाते और सिगरेट का कश लेते Video Viral - मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज
अनूपपुर। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप हैरान हो जाएंगे. जिले के यातायात विभाग में पदस्थ एक पुलिसकर्मी का सिगरेट का कश लेते और धुंआ उड़ाते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है (Anuppur traffic police blowing cigarette smoke in office). वहीं सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों के अनोखे कमेंट आने भी आने शुरू हो गए. लोगों ने कहा कि मध्य प्रदेश में ठंड का प्रकोप है, और शीतलहर की वजह से पुलिसकर्मी को भी सिगरेट का सहारा लेना पड़ गया, वाह भाई वाह. मगर असलियत यही है कि बाहर ठंडक होने के कारण पुलिसकर्मी अपने दफ्तर में ही सिगरेट का कश ले रहे हैं और पूरे दफ्तर को धुआं धुआं कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने वीडियो को वायरल करते हुए लिखा कि, यह अनूपपुर यातायात विभाग का दफ्तर है. ट्रैफिक थाना में पदस्थ मुंशी जगत बहादुर, सरकारी दफ्तर में बैठ कर वर्दी पहनकर सिगरेट का कश लेते धुआं उड़ा रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने लिखा की साहेब सर्दी में गर्मी का एहसास ले रहे हैं.
Last Updated : Dec 20, 2021, 3:11 PM IST