सत्यापन जांच कार्य से मुक्त होने के लिये आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
आगर मालवा। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत 25 श्रेणियों में चयनित पात्र परिवारों के सत्यापन करने की ड्यूटी लगाए जाने के मामले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर संजय कुमार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि सत्यापन कार्य के दौरान कार्यकताओं पर कई प्रकार के दबाव बनाए जाएंगे व विवाद की स्थिति निर्मित होगी. बता दें कि राशनकार्ड के सत्यापन का कार्य पटवारी के साथ ही पंचायत सचिवों को भी सौंपा गया है. उन्होंने भी इस कार्य के विरोध करते हुए पिछले दिनों ज्ञापन सौंपा था.