बसंत पंचमी के साथ धूमधाम से परमार समाज ने मनाई राजा भोज जयंती - Kusmania Bus Stand
देवास। कन्नौद-खातेगांव तहसील के परमार समाज के युवाओं ने कुसमानिया बस स्टैण्ड स्थित हनुमान मंदिर पर बसंत पंचमी और राजा भोज जयंती धूमधाम से मनाई. कार्यक्रम से पहले मां सरस्वती एवं राजाभोज के चित्र पर माल्यार्पण किया. फिर सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम शुरू किया गया. इस दौरान युवाओं ने अस्पताल में फल बांटे, साथ ही परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की.