आगर-मालवा: कड़कड़ाती ठंड में अलाव का सहारा लेते दिखे लोग - आगर मालवा मौसम
कड़कड़ाती ठंड और कोहरे के कारण शनिवार को आगर-मालवा में आम जनजीवन काफी प्रभावित रहा. जिले में सुबह से कोहरा छाया रहा. दिन में कोहरा थोड़ा छटा ही था कि शाम होने के बाद कोहरा और ज्यादा बढ़ गया. इसके अलावा दिन में कई बार हल्की-फुल्की बारिश भी हुई, जिस कारण लोगों ने दिनभर अलाव का सहारा लिया.