महिला वृद्ध आश्रम पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन पर था अतिक्रमण
होशंगाबाद। पुरानी इटारसी के सनखेड़ा नाका स्थित महिला वृद्धाश्रम पर स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जमींदोज कर दिया है. बताया गया है कि ये आश्रम सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर बनाया गया था. एक हफ्ते पहले प्रशासन को आश्रम संचालक ने कहा था कि समय सीमा में वो खुद ही इस आश्रम को तोड़ देंगे. बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटाया गया था, जिसके चलते प्रशासन ने कार्रवाई की.