देवास: तहसीलदार ने की पटाखा दुकानों की जांच, फायर सिस्टम रखने की दी हिदायत - administration
देवास शहर में प्रशासन ने पटाखों की बिक्री और लाइसेंस चेक करने के लिए पटाखा व्यवसायियों के दुकानों पर पहुंचकर जांच की, साथ ही पटाखों की मात्राएं भी चेक की. वही दुकानों में आग ना लगे, इसके लिए दुकानदारों को फायर सिस्टम रखने कि हिदायत भी दी. जांच के दौरान तहसीलदार पूनम के साथ कोतवाली टीआई और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.