मिलावटखोरों पर प्रशासन का शिकंजा, काली मिर्च पर पॉलिश करने वाले कारखाने पर छापा - administration action on adulterants in indore
इंदौर। प्रशासन द्वारा लगातार मिलावटखोरों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आज प्रशासन द्वारा बालाजी ट्रेडिंग के गोदाम पर खाद्य विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की, और मिलावटी सामान जब्त किए. खाद्य विभाग के अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राशन सामग्री में प्रतिबंधित तरीके से थीनर का इस्तेमाल किया जा रहा था. जो कि यह जनमानस के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इसके साथ ही खोपरा और काली मिर्च पर पॉलिस की जा रही थी.