सागौन के अवैध परिवहन पर वन अमले की कार्रवाई, 4 पर मामला दर्ज - सेंधवा विकासखण्ड
बडवानी। जिले के सेंधवा विकासखंड में वन अमले ने एक निजी बस से ट्रैक्टर में शिफ्ट कर रहे सागौन की सिल्लियों को बरामद किया है. जिसमें 18 सागौन की सिल्लियों के साथ बस और ट्रैक्टर समेत 4 लोगों पर वन्य अधिनियम तहत केस दर्ज किया है. वरला वन परिक्षेत्र के रेंजर अजय परसाई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर धनोरा के पास कोलखेड़ा फाटे पर निजी यात्री बस से अवैध सागौन की सिल्लियां को निकालकर ट्रैक्टर में रखा जा रहा है, तभी वन अमले ने दबिश देकर मौके से 18 सागौन की सिल्लियां सहित ट्रैक्टर और बस को जब्त कर लिया है.