Viral Video: खाद के लिए चलीं चप्पलें, महिला ने पुरुष को जमकर धोया - महिला ने किसान को चप्पलों से पीटा
शिवपुरी। काफी समय से किसान खाद के लिए परेशान हो रहे है. खाद को लेकर किसानों में मारामारी मची हुई है. वहीं इस बीच करैरा के मार्कफेड गाेदाम से एक वीडियो सामने आया है. जहां खाद वितरण के लिए कृषि उपज मंडी प्रांगण में दो-दो बोरी की पर्चियां बांटी जा रहीं थी. पर्चियों के लिए किसान रात 11:30 बजे से पहुंचने लगे. हालात यह रहे कि मार्कफेड के पास 100 मीट्रिक टन खाद यानि करीब 2 हजार बोरिया दोपहर तक ही खत्म हो गईं. 500 से अधिक किसानों को मायूस लौटना पड़ा. जिसके चलते वहां मारपीट तक हो गई. एक महिला किसान ने तो एक पुरुष किसान की चप्पल से पिटाई तक कर दी. जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Last Updated : Nov 17, 2021, 10:59 AM IST