उमरिया: 52 साल के व्यक्ति ने दी कोरोना को मात, अस्पताल स्टाफ को कहा धन्यवाद - corona patient in umaria
उमरिया। जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अच्छी खबर आ रही है. यहां 52 साल के दुर्गा सिंह कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं. दुर्गा सिंह की कोरोना रिपोर्ट 27 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद वह कोविड केयर सेंटर में भर्ती हो गए. दुर्गा सिंह ने कहा कि कोविड केयर सेंटर में उन्हें घर जैसा माहौल मिला. समय- समय पर चाय, नास्ता, भोजन, दवाईयां उपलब्ध कराई गई. कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों से अस्पताल के स्टाफ द्वारा और होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों से कॉल सेंटर के माध्यम से हाल चाल जाना गया.