कोरोना से मानव जाति को मिले निजात, छिंदवाड़ा में किए गए 11 लाख महामृत्युंजय जाप - 11 लाख महामृत्युंजय जाप
छिंदवाड़ा। देश और मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. छिंदवाड़ा में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1469 पहुंच चुका है. जिसे नियंत्रित करने के लिए 21 पंडितों ने 11 लाख महामृत्युंजय का पाठ किया और भगवान से विश्व कल्याण और शांति के लिए प्रार्थना की.