10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख, शॉर्ट-सर्किट से लगी आग - शार्ट सर्किट
जबलपुर। तिलवारा के जोधपुर गांव में गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई. आग लगने से करीब 10 एकड़ की गेहूं की फसल राख हो गई. रविवार को होलिका दहन के पहले यह हादसा हुआ. किसानों ने ट्रैक्टर और ट्यूबवेल की मदद से आग पर काबू पाया. आग नहीं बुझाई जाती तो आसपास लगी सैकड़ों एकड़ फसल भी राख हो सकती थी. जानकारी के मुताबिक जसवंत सिंह लोधी के खेत में गेहूं की फसल कटने के लिए तैयार खड़ी थी और होली के बाद इसकी कटाई होनी थी. दोपहर में अचानक खेत के नजदीक लगे ट्रांसफार्मर की तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ और उस से निकली चिंगारी गेहूं के खेत में जा गिरी. जब तक लोगों को गेहूं में आग लगने की जानकारी मिली, तब तक 10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी.