विदिशा में रामभद्राचार्य ने पत्रकारों से की बात, बोले- 2024 में फिर आएगी मोदी सरकार - रामभद्राचार्य बोले 2024 में दोबारा आएगी मोदी सरकार
विदिशा। पिछले 7 दिनों से गंजबासौदा में रामभद्राचार्य द्वारा रामकथा का आयोजन किया जा रहा था. इसी बीच शनिवार को रामभद्राचार्य रामकथा करने के बाद विदिशा होकर भोपाल जा रहे थे. उसी दौरान विदिशा में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता कैलाश रघुवंशी के निवास पर कुछ समय के लिए वे रुके, जहां कई लोगों ने उनके दर्शन किये और आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बात की. रामभद्राचार्य ने बताया कि "मैंने 441 प्रवन दिए थे, जिनमें से 437 एकदम सही निकले. उन्होंने चमत्कार को धर्म का ही एक अंग बताया है. पत्रकारों द्वारा 2024 में किसकी सरकार आएगी इस सवाल पर कहा कि इस बार भी मोदी जी की सरकार ही आएगी इसमें कोई संदेह नहीं है.