Vidisha News: नदी पार कर खुले आसमान के नीचे अंतिम संस्कार करने को मजबूर ग्रामीण, स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि बेखबर
विदिशा:पुरातत्व नगरी उदयपुर के आदिवासी क्षेत्र के गांव खोगरा में राकेश आदिवासी की मृत्यु के बाद उनका खुले आसमान के नीचे अंतिम संस्कार किया गया. टीन शेड के अभाव ने विकास की पूरी पोल खोल दी. इस बाबत ग्रामवासी कई मर्तबा विधायक एवं अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन, अधिकारियों एवं नेताओं ने कोई ध्यान नहीं दिया है. 4 महीने बारिश के दौरान ग्रामीणों को नदी से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे जान का खतरा भी बना रहता है. अंतिम संस्कार की कोई दूसरी जगह नहीं है. ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी के पानी से होकर जाते हैं. स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि बेखबर है. वहीं, ग्रामीण ने बताया कि "श्मशान घाट में मृतक को खुले में जलाना पड़ता है. बारिश में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. घुटने भर पानी में मृतक को ले जाकर अंतिम संस्कार करते हैं. इसको लेकर स्थानीय प्रशासन नहीं सुन रहा है."