नए सीएम मोहन यादव को लेकर वीडी शर्मा का बड़ा बयान, बोले- पीएम मोदी ने एमपी को दिया युवा नेतृत्व - नए सीएम मोहन यादव
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 12, 2023, 10:22 AM IST
भोपाल।मध्य प्रदेश में मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी ने सबको चौंका दिया तो वहीं संगठन के लिए भी यह फैसला चौंकाने वाला था. ईटीवी भारत ने जब इस मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से नए मुख्यमंत्री को लेकर बातचीत की तो वीडी शर्मा ने कहा कि "ये फैसला बिलकुल चौंकाने वाला नहीं है, बीजेपी ने युवा नेतृत्व दिया है. प्रदेश में युवा नेतृत्व के जरिए विकास की रफ्तार और बढ़ेगी." बता दें कि सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा दोनों संघ की पृष्ठभूमि से आते हैं, इसको लेकर जब सवाल किया गया तो वीडी शर्मा ने कहा कि "संघ पूरा देश चला रहा है."