Ujjain News: बिजली गुल होने से 345 आवेदक नहीं दे पाए पटवारी परीक्षा, जमकर किया हंगामा
उज्जैन। जिले के देवास रोड स्थित अल्पाइन कॉलेज में बुधवार को मध्यप्रदेश प्रोफेशनल बोर्ड की पटवारी परीक्षा आयोजित की गई. इसमें शामिल होने ग्वालियर संभाग के परीक्षार्थी भी पहुंचे थे. अल्पाइन कॉलेज में पटवारी परीक्षा का पहला सेशन सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 तक का था. इसके बाद दोपहर 2:30 से शाम 5:00 बजे तक दूसरा सेशन होना था, जिसमें 345 परीक्षार्थी भाग लेने वाले थे. तभी अचानक कॉलेज की बत्ती गुल हो गई. कॉलेज प्रशासन की कोशिशों के बावजूद लाइट नहीं चालू हुई. इस पर परीक्षा से वंचित हुए परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे की जानकारी लगते ही स्थानीय थाना पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से बात कर परीक्षा दोबारा कराने की बात कही. इस आश्वासन के बाद ही छात्रों का हंगामा खत्म हो पाया. नायब तहसीलदार लोकेश चौहान ने बताया कि एग्जाम की दूसरी शिफ्ट में करीब आधे घंटे के लिए लाइट चली गई. इसके बाद जनरेटर के जरिए बिजली चालू करने की कोशिश की गई लेकिन सप्लाई नहीं हो पाई. हमने पीईबी के अधिकारियों से बात की है, उन्होंने पेपर दोबारा कराने की बात कही है.