शिवपुरी में जमीन विवाद में चली गोली,अधेड़ घायल
शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक अधेड़ को गोली मार दी गई. अधेड़ व्यक्ति के पैर में गोली लगी है जिसे घायल अवस्था में शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती में भर्ती कराया गया है. (Shivpuri Crime News) फतेहपुर गांव के रहने पीड़ित जयदेव कोली ने बताया कि गांव के ही शिशुपाल नामदेव से डेढ़ साल पहले साढ़े चार बीघा जमीन खरीदी थी. सोनचिरैया अभ्यारण होने के चलते करैरा क्षेत्र के 42 गांव में जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगी थी. शिशुपाल नामदेव से जमीन खरीदने का एग्रीमेंट कर लिया था और उसे साढ़े तीन लाख रुपए भी दे दिए थे. दो माह पहले सोनचिरैया अभ्यारण को सरकार ने खत्म कर दिया था. इसके बाद पुनः जमीनों की रजिस्ट्री होना शुरू हो गई थी. जयदेव ने बताया कि मैने शिशुपाल नामदेव से साढ़े चार बीघा जमीन की रजिस्ट्री कराने के बात कही. रजिस्ट्री कराने की बात 14 दिसंबर को तय हुई थी. परन्तु शिशुपाल आनाकानी करने लगा और रजिस्ट्री नहीं कराई. जब उसी जमीन पर जुताई करने पहुंचे तो आरोपियों ने घेर कर गोली मार दी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST