मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Shivpuri Cylinder burst जिला अस्पताल में सिलेंडर फटने की अफवाह से मची भगदड़, 1 माह के बच्चे की मौत

By

Published : Nov 20, 2022, 10:38 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

शिवपुरी। जिला चिकित्सालय के आईसीयू यूनिट में सिलेंडर (Rumor of cylinder burst in Shivpuri) फटने की अफवाह से अफरा तफरी मच गई, लोगों के बीच तेजी से यह खबर फैली जिसके कारण वहां भगदड़ सी मच गई. इस अफवाह से पीआईसीयू में भर्ती 1 माह के बच्चे की मौत हो गई. वहीं ऑक्सीजन सिलेंडर को बंद करने के प्रयास में एक सिक्योरिटी गार्ड घायल हो गया. मौके पर शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल जा पहुंचे, लेकिन अस्पताल में मची इस अफरा-तफरी की वजह जानकर वह भी हैरान रह गए. दरअसल जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर के पीआईसीयू में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने की अफवाह उड़ गई. जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने इसकी सूचना तुरंत कलेक्टर और एसपी को दी, मौके पर पहुंचे कलेक्टर एसपी ने जब वास्तविकता मालूम की तो पता चला कि आईसीयू में लगे ऑक्सीजन सिलेंडर का फ्लो मीटर ब्रेक हो गया जिसमें से निकली आवाज को सुनकर एक शख्स आईसीयू से बाहर भागा और उसने कहा कि आईसीयू में ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया, यह सुनकर अन्य लोग भी भाग खड़े हुए. कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने स्थिति का जायजा लिया. एसपी ने बताया कि ''सिलेंडर नहीं फटा है, ऑक्सीजन सिलेंडर में कोई प्राब्लम आने के कारण रिसाव हुआ था. हालांकि एक बच्चे की मौत हो गई".
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details