Shivpuri News: लेनदेन को लेकर टोल कर्मियों ने हार्वेस्टर चालकों के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल - गुना शिवपुरी फोरलेन हाइवे
शिवपुरी।जिले के गुना शिवपुरी फोरलेन हाइवे स्थित कोलारस थाना क्षेत्र के पूरण खेड़ी टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों द्वारा हार्वेस्टर चालकों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार लगभग 5 से 6 हार्वेस्टर चालक गुना से शिवपुरी की ओर जा रहे थे, तभी इसी दौरान पूरण खेड़ी टोल प्लाजा पर टोल के लेनदेन को लेकर टोल कर्मियों का हार्वेस्टर चालकों से बहसबाजी हो गई. विवाद इतना बड़ा की मारपीट तक पहुंच गया, जिसका एक वीडियो टोल से निकल रहे है. एक राहगीर ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बता दें पूरण के टोल प्लाजा पर आए दिन वाहन चालकों के साथ विवाद के मामले सामने आते रहते हैं.