Shivpuri News: शिवपुरी में नहीं हुई बारिश, 15 बीघा के खेत में खड़ी उड़द की फसल को किसान ने टैक्टर चलाकर किया नष्ट - शिवपुरी में बारिश नहीं हुई
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 5, 2023, 8:38 PM IST
शिवपुरी।जिले में पिछले एक महीने से बारिश न होने और तापमान बढ़ने के कारण खेतों में खड़ी फसल अब सूखने की कगार पर आ गई है. तमाम प्रयासों के बावजूद किसान अपनी फसल बचाने में सफल नहीं हो रहे हैं. ऐसे में उन्होंने अपने खेतों में खराब होती फसल को नष्ट करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में मंगलवार को बदरवास के गांव इमलौदा में कई किसानों ने अपने खेतों में ट्रैक्टर चलाकर फसल को नष्ट कर खेत को साफ करना शुरू कर दिया. इसी तरह से कई अन्य गांवों में भी किसान अपनी फसल को खेत से हटवा रहे हैं. इमलौदा के कृषक वीरेंद्र यादव का कहना है कि "उसने अपने 15 बीघा के खेत में उड़द की फसल लगाई थी. फसल अच्छी हो इसलिए चार बार दवाओं को स्प्रे कर हजारों रुपये की दवाएं भी खेत में डालीं, लेकिन इसके बाबजूद एक माह से बारिश न हाेने के कारण लगातार तापमान बढ़ता चला गया और जमीन की नमी सूख गई. ऐसे में उड़द में न तो फूल आया और न ही फली आई. इस फसल पर ट्रैक्टर चलाने की नौबत आ गई."