Shivpuri Fraud Case चुनाव अधिकारी बन BLO से डाउनलोड कराया फर्जी एप, खाते से उड़ाए 50 हजार
शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में साइबर ठग ने एक BLO को ठगी का शिकार बना लिया. साइबर ठग ने खुद को निर्वाचन अधिकारी बताते हुए BLO को फोन लगाया और उसके मोबाइल में एक ऐप इंस्टॉल करा कर बीएलओ को अपने जाल में फंसाकर साइबर ठग ने बैंक अकाउंट से 50 हजार रुपये उड़ा लिए. ठगी के शिकार हुए BLO ने इसकी रिपोर्ट बैराड़ थाना पहुंचकर दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने साइबर सेल को मामले की जानकारी देकर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार राम लखन जाटव उम्र 47 साल निवासी बैराड़ थाना क्षेत्र के गोंदोलीपुरा स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं, इसके साथ ही राम लखन के पास बीएलओ का भी प्रभार है. उन्होंने बताया कि उसके पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसने बताया कि वह निर्वाचन कार्यालय से बोल रहा है. आपका निर्वाचन संबंधी काम पेंडिंग चल रहा है.आप एनीडेक्स ऐप डाउनलोड करो नहीं तो आप के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी. एप डाउनलोड करने के बाद कुछ मैसेज आए जिन्हें ठग ने डिलीट करा दिया. जिस पर शिक्षक को शक हुआ तो उसने कियोस्क बैंक सेंटर पर जाकर जब अपना बैलेंस चेक कराया तो उसके खाते से 5 बार में 49,990 कम हो गए. जिसके बाद उसने घटना की रिपोर्ट थाना पहुंचकर दर्ज कराई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST