शिवपुरी में नाली में लगी आग के बाद घर में ब्लास्ट, 6 लोग झुलसे - शिवपुरी में आग
शिवपुरी।शहर के फतेहपुर टॉकीज वाली रोड पर बुधवार की शाम सड़क किनारे नाली में से आग की लपटें उठती दिखी. फिर कुछ देर बाद ही मकान में विस्फोट होते ही आग लग गई, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों के अलावा दो अन्य लोग झुलस गए. जिसमें से दो की हालत नाजुक है. आगजनी का कारण तलाशने में थिंक गैस कंपनी की टीम के अलावा नपा सीएमओ भी अपनी टीम के साथ जुटे हुए हैं. बुधवार शाम लगभग 7.30 बजे फतेहपुर रोड निवासी पंचायत सचिव राघवेंद्र लोधी के घर के किनारे नाली में आग लग रही थी. उस आग को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जुट गई थी. लोग उसे थिंक गैस की पाइप लाइन में रिसाव मान रहे थे. अभी लोग कुछ समझ भी नहीं पाए थे कि अचानक राघवेंद्र लोधी के घर के ऊपरी हिस्से में तेज धमाका होने के साथ ही आग की लपटें उठने लगीं. डॉक्टरों के मुताबिक लोग 50 से 70 फीसदी झुलस गए हैं.