Tigress Video Viral: पेंच नेशनल पार्क में अनोखा नजारा, रोड क्रॉस करती दिखी बाघिन जुगनू, रोमांचित हो उठे पर्यटक - Tigress crossing road in Pench National Park
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 29, 2023, 2:58 PM IST
सिवनी। जिले के पेंच नेशनल पार्क में एक अनोखा नजारा दिखाई दिया. जुगनू नाम की बाघिन को रोड क्रॉस करते हुए देखा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है. जिसे देखकर लोग रोमांचित हो उठे. बता दें कि इन दिनों पेंच नेशनल पार्क खुल गया है. कई सैलानी बाघों के दीदार के लिए पार्क की ओर रुख कर रहे हैं. कुछ सैलानी बड़े सौभाग्य शाली होते है जिनको बाघों के दर्शन होते हैं. सिवनी के पेंच नेशनल पार्क में जब सैलानी जंगल सफारी में जा रहे थे तब खवासा से टूरिया रोड पर रोड क्रॉस करते हुए बाघिन का वीडियो किसी सैलानी के द्वारा बनाया गया, जो बेहद ही मनमोहक है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.