मध्य प्रदेश

madhya pradesh

देवीधाम सलकनपुर में मनाया जाएगा 3 दिवसीय देवी लोक महोत्सव

ETV Bharat / videos

देवीधाम सलकनपुर में मनाया जाएगा 3 दिवसीय देवी लोक महोत्सव, 31 मई को शामिल होंगे शिवराज सिंह - mp news

By

Published : May 27, 2023, 3:55 PM IST

सीहोर।देवीधाम सलकनपुर में 29 मई से 31 मई तक 3 दिवसीय देवी लोक महोत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान सलकनपुर में अनेक सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. देवीलोक महोत्सव में 31 मई को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे और देवीलोक की आधारशिला रखेंगे. समारोह में एक लाख से अधिक नागरिक शामिल होंगे. इस महोत्सव में 29 मई को रंगोली प्रतियोगिता, कलश एवं पूजा की थाली सजाओ प्रतियोगिता और मिट्टी के दीए सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. वहीं, 30 मई को बुधनी विधानसभा क्षेत्र के लिए विशाल लंगडी भजन प्रतियोगिता (पुरुष) का आयोजन किया जाएगा. इन प्रतियोगिताओं में विजयी रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिया जाएगा. 31 मई को माताजी की चुनरी, शिला, कलश यात्रा निकाली जाएगी. मंदिर के स्वरुप पर आधारित वीडियो का प्रदर्शन होगा. कार्यक्रम में आतिशबाजी के पश्चात प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details