Raisen Crime News: 10 चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाखों का माल जब्त - Madhya Pradesh News
रायसेन।शहर में पिछले कई दिनों से हो रही चोरियों के बीच पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा लिया है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 लाख से अधिक रुपये का माल जब्त किया गया है. इसको लेकर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शहवाल ने कहा कि "रायसेन नगर में दिन एवं रात्रि के समय मुखर्जी नगर, पटेल नगर, अवंतिका कॉलोनी, शरीफ कॉलोनी, घाटोल मोहल्ला, भारत नगर, तजपुरा तहसील, कॉलोनी घाटमपुर में सूने मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने 3 चोरों को गिरफ्तार किया है और चोरी का मशरूखा बरामद किया है. घर के बाहर लगे सीसीटीवी के जरिए चोरों को आसानी से पकड़ लिया है. पकड़े गए चोरों ने 10 चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया है. इस मामले में पुलिस ने संदेही देवेंद्र मिश्रा, सचिन बंशकार एवं बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है, ताकि आरोपियों से बारीकी से पूछताछ की जा सके."