खरगोन में अवैध हथियार के सप्लायर के मकान पर चला पुलिस का बुलडोजर
खरगोन।एंटी माफिया अभियान के तहत पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में गोगावां थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिगनूर में पुलिस ने अवैध हथियार बनाकर बेचने वाले आरोपी बंटी के मकान पर बुलडोजर चला कर उसे जमींदोज कर दिया. इस दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही. पिछले दिनों अवैध हथियारों के मामले में 3 राज्यों के 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसमें बंटी भी शामिल था. वहीं, पुलिस ने बंटी से पूछताछ की और हथियारों की निशानदेही करवाई, जहां उसने अवैध हथियार छिपा कर रखे थे. इसी पर दो दिन पहले 8 थानों के 70 जवानों ने सिगनूर गांव में दबिश देकर आरोपी बंटी की निशानदेही पर जमीन से 10 पिस्टल के साथ भारी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री भी जब्त की थी. बता दें कि खरगोन के सिगनूर में बनने वाली अवैध पिस्टल पूरे देश में प्रसिद्ध है, यहां अक्सर प्रदेश और देश से अपराधी आकर हथियार लेकर जाते हैं.