Panna Diamond Found सरपंच को मिला साल का सबसे बड़ा हीरा, 14.21 कैरेट वाले हीरे की कीमत लाखों में - पन्ना सरपंच को मिला हीरा
पन्ना। हीरो के लिए देश दुनिया में विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में कब किस की किस्मत बदल जाए, इसका कोई ठिकाना नहीं है. एक बार फिर पन्ना के धरती से निकले हीरा ने एक व्यक्ति की किस्मत बदल दी है. सरपंच प्रकाश मजूमदार ने अपने पांच साथियों के साथ जरुआपुर निजी क्षेत्र में खदान लगाई थी, यहां से उन्हें चमचमाता हुआ 14.21 कैरेट का हीरा मिला है. प्रकाश मजूमदार को इसके पहले भी करीब 12 हीरे मिल चुके हैं, जिसमें यह सबसे बड़ा हीरा है(biggest diamond of year found in Panna). इस हीरे को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है. सरपंच प्रकाश मजूमदार का कहना है कि हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों को वह आपस में बराबर बांट लेंगे और अपने बच्चों की पढ़ाई में उसे खर्च करेंगे. वहीं हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि आने वाली नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा. यह हीरा इस साल पन्ना की खदानों से निकला सबसे बड़ा हीरा बताया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST