मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पन्ना में अंधाधुंध फायरिंग में दो की मौत

ETV Bharat / videos

पन्ना में अंधाधुंध फायरिंग में दो की मौत, देवेंद्रनगर में फैली सनसनी - पन्ना में चली फायरिंग

By

Published : May 28, 2023, 6:15 PM IST

पन्ना।शांति का टापू कहे जाने वाला पन्ना जिला अंधाधुंध फायरिंग में दो की मौत से एक बार फिर दहल उठा है. मामला पन्ना जिले के देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र के गांव गोल्ही मुड़िया का है, जहां बीती रात एक सिरफिरे युवक के द्वारा अपने ही परिवार के लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दो चाचाओं को मौत की नींद सुला दिया. घटना के संबंध में मृतकों के परिजन देवेंद्र सिंह ने बताया कि "बीती रात देवेंद्र नगर में रहने वाले नरेंद्र सिंह सेल्समैन उम्र 37 वर्ष अपने बच्चे का जन्मदिन मनाने गांव आए हुए थे, जन्मदिन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया. नरेंद्र सिंह अपने भाई देवेंद्र सिंह उम्र 40 वर्ष के साथ घर के बाहर दरवाजे पर बैठे हुए थे. तभी भतीजे के द्वारा मौके पर पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिससे नरेंद्र सिंह और बबलू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. मामले की विवेचना की जा रही है. इस घटना से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है. फिलहाल फायरिंग और हत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details