सीहोर में महादेव के साथ पंडित प्रदीप मिश्रा ने खेली होली, सालों पुरानी नवाबी परंपरा को बदला - सीहोर पंडित प्रदीप मिश्रा
सीहोर।जिले मेंवर्षों से चली आ रही नवाबी होली की परंपरा को 2022 में पंडित प्रदीप मिश्रा ने महादेव की होली में बदल दिया था. नगर के प्रसिद्ध महादेव मंदिर से इसकी शुरुआत होली के दूसरे दिन यानी की गुरुवार को हुई. इस दौरान चल समारोह का आयोजन हुआ, जो मुख्य मार्ग से होकर मनकामनेश्वर मंदिर पर गुरुवार शाम को समाप्त होगी. इस असवर पर पंडित प्रदीप मिश्रा नगर के 5 प्रचीन महादेव मंदिर में जाकर अष्टगंध का जलाभिषेक करेंगे. नगरपालिका के चमत्कारेश्वर मंदिर में शिवलिंग पर चंदन जल अर्पण के साथ ही महादेव की होली शुरू हुई. इस मौके पर देश के कई राज्यों से भक्त महादेव के साथ होली खेलने के लिए सीहोर पहुंचे.