मध्य प्रदेश

madhya pradesh

निवाड़ी में यातायात व्यवस्था चौपट

ETV Bharat / videos

निवाड़ी में यातायात व्यवस्था चौपट, क्षेत्र में बेखौफ दौड़ रहे हैं ओवरलोड वाहन

By

Published : Apr 27, 2023, 3:57 PM IST

निवाड़ी।शहर में यातायात व्यवस्था चौपट हो गई है. नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बेखौफ ओवरलोड वाहन, बस व टू-सीटर चालक निर्धारित सीमा से अधिक संख्या में यात्रियों को बैठाकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं. वहीं, प्रशासन की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस अनदेखी के कारण कई हादसे हो जाते हैं. इसके बावजूद भी कई वाहन चालक क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाकर असुरक्षित मार्गों और पुलों पर पर तेज रफ्तार से दौड़ते हैं. पुलिस और परिवहन विभाग इस प्रकार के वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. इस पर यात्रियों ने कहा कि "गाड़ी चालक अपनी मनमर्जी से सवारियों को गाड़ी में बैठा लेते हैं, जिसके कारण हादसे का खतरा बना रहता है. कुछ गाड़ी चालक वाहन चैकिंग के दौरान पैसे देकर निकल जाते हैं." इस मामले पर एसपी अंकित जायसवाल ने कहा कि "अब ओवरलोड टैक्सियों पर भी कार्रवाई की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details