Narsinghpur News: बीजेपी ने निकाली बाइक तिरंगा यात्रा, सांसद और बीजेपी जिला अध्यक्ष ने बुलेट से की अगवानी - बीजेपी ने निकाली बाइक तिरंगा यात्रा
नरसिंहपुर।तेंदूखेड़ा विधानसभा से बीजेपी ने बाइक तिरंगा यात्रा निकाली. सांसद और बीजेपी जिला अध्यक्ष ने बुलेट (बाइक) से अगवानी की. यह यात्रा चीचली के शहीद मंसाराम की शहीद स्थली तक पहुंचेगी. नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा विधानसभा में 'मेरी माटी मेरे देश' कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी तिरंगा यात्रा तेंदूखेड़ा से डोभी बरमान बोहनी एवं विभिन्न स्थानों से होते हुए चीचली शहीद मंसाराम स्थल पहुंचेगी. यात्रा में खास बात यह है कि नर्मदापुरम के सांसद राव उदय प्रताप सिंह एवं बीजेपी के जिला अध्यक्ष बुलेट पर इस यात्रा में शामिल हैं. राव उदय प्रताप सिंह ने बताया कि "राष्ट्रवाद का संदेश देने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है. यात्रा भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं पार्टी के समस्त मोर्चा मंडल प्रकोष्ठ विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विशाल तिरंगा मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया."