रंगोली पर पड़ोसी ने चढ़ाई स्कॉर्पियो, तो गुस्साई महिला ने फोड़े गाड़ी के कांच, आपने देखा ये वायरल वीडियो? - गुस्साई महिला ने फोड़े कांच
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 27, 2023, 5:47 PM IST
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला गुस्से में हाथो में संबल लेकर गाड़ी का कांच तोड़ती हुई नजर आ रही है. पूरा विवाद दो परिवारों के बीच रंगोली को लेकर हुआ था. अब इस मामले में पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है. मामला नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील में बरांझ का है. जहां यह घटना सामने आई. दो परिवारों में रंगोली मिटाने को लेकर विवाद हुआ थां. इसमें बताया जा रहा है कि मामला कुछ ऐसा हुआ था कि कौरव समाज के एक युवक ने अपनी स्कॉर्पियो रंगोली मिटा दी थी. रंगोली पर गाड़ी का पहिया चढ़ाने के साथ-साथ नीचे लगा टाइल्स भी टूट गया था. इसके बाद मधु जैन नामक एक महिला गुस्से में आ गई. महिला ने गुस्से में आकर उक्त युवक के घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी का कांच फोड़ दिया. इस वीडियो में जो महिला नजर आ रही है, वो बीजेपी के सीनियर नेता राजेश जैन की पत्नी हैं. वर्तमान में गाडवरवारा से प्रत्याशी प्रताप सिंह की करीबी हैं. अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पूरे मामले में पुलिस की तरफ से धारा 427 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.