Narmadapuram News: रेलवे के डीजल शेड में 5 फीट के कोबरा को देख घबराए कर्मचारी, देखें रेस्क्यू ऑपरेशन
नर्मदापुरम। इटारसी रेलवे जंक्शन के डीजल शेड में 5 फीट के कोबरा को देखकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. जिसने भी कोबरा निकलने की बात सुनी, शेड से काम छोड़कर बाहर आ गया. रेल कर्मचारी कृष्णपाल ने इसकी सूचना सर्प विशेषज्ञ रोहित यादव को दी. अधिकारियों को भी इस बारे में बताया गया. कुछ ही देर में सर्प विशेषज्ञ रोहित यादव मौके पर पहुंचे और कोबरा का रेस्क्यू शुरू किया. थोड़ी देर की लुका-छिपी के बाद कोबरा पकड़ में आ गया. 5 फीट के इस कोबरा को सुरक्षित तवानगर के जंगल में रिलीज कर दिया गया. कोबरा के बार-बार स्क्रैप के पीछे छुप जाने की वजह से उसे रेस्क्यू करने में करीब आधे घंटे का समय लग गया. इसके बाद रेल कर्मचारियों ने राहत की सांस ली. यादव ने बताया कि स्वभाव से शर्मीला यह जानवर बिल में पानी भर जाने की वजह से बाहर निकल आया होगा. सुरक्षित ठिकाने की तलाश में इसने डीजल शेड की शरण ले ली.