MP Poor Heath System: ग्वालियर में मानवता शर्मशार! नहीं मिली एंबुलेंस तो ई-रिक्शा में शव रखकर घर ले गया युवक, वीडियो वायरल - ग्वालियर में ई रिक्शा पर शव
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक को अस्पताल में एंबुलेंस ना मिलने के कारण उसे अपने परिजन का शव ई-रिक्सा में ले जाना पड़ा. फिलहाल ई रिक्शा से शव को ले जाने का वीडियो राहगीरों ने अपने मोबाइल में कैद किया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वीडियो कलेक्ट्रेट से लेकर यूनिवर्सिटी के बीच का है, मामले पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का कहना है कि "यह घटना मेरी जानकारी में नहीं है. वीडियो आने के बाद इस घटना का पता लगाता हूं, अगर इसमें कोई भी दोषी होगा तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी."