नरसिंहपुर में बजरंग दल ने किया कांग्रेस कार्यालय का घेराव, पथराव में महिला सिपाही जख्मी - mp news
नरसिंहपुर।कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के मेनफिस्टो में बजरंग दल को आंतकी संगठन बताते हुए उस पर बैन लगाने की घोषणा की गई थी. इसके विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नरसिंहपुर में कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ने का प्रयास किया और पथराव किया गया. इसके अलावा ऑयल की बोतलें फेंकी. पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग किया. एक महिला सिपाही कान पर पत्थर लगने से जख्मी हो गई है. कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेसियों ने बजरंगियों को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया.