BJP Mahila Morcha protests: 'एमपी में का बा' पर फूटा बीजेपी महिला मोर्चा का गुस्सा, गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ प्रदर्शन - भोपाल लेटेस्ट न्यूज
भोपाल।मध्यप्रदेश में आदिवासी पेशाब कांड के बाद बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पर FIR हुई और अब उनके 'एमपी में का बा' गाने के बाद बीजेपी का गुस्सा आसमान में है. बीजेपी महिला मोर्चा भी नेहा राठौर के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है. भोपाल बीजेपी कार्यालय के बाहर भारी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने नेहा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महिला मोर्चा ने प्रदर्शन करते हुए नेहा को शिवराज सिंह से माफी मांगने को कहा है. बता दें कि सीधी पेशाब कांड के बाद गायिका नेहा ने शिवराज सरकार के खिलाफ ट्वीट किया था. जिसको लेकर उनके खिलाफ भोपाल के हबीबगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. नेहा सिंह ने इस मामले में ट्वीट किया था कि 'RSS ने 2016 में ही अपना गणवेश बदल दिया था और फुल पैंट पहनना शुरू कर दिया था. गलत तथ्य को आधार बनाकर जिस तरह से मेरे विरुद्ध FIR दर्ज की जा रही हैं, और मेरा मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है, उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा.''