मुरैना में जमीनी विवाद पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, घटना CCTV में कैद - मुरैना में फायरिंग का वीडियो
मुरैना। सिविल लाईन थाना क्षेत्र स्थित द्वारिका धाम कॉलोनी में बुधवार शाम जमीनी विवाद को लेकर प्रॉपर्टी डीलरों के बीच जमकर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. फायरिंग कि घटना वहां लगे एक CCTV में कैद हो गई है. जिसमें कुछ लोग फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. (Morena Firing CCTV Video) हालांकि इस फायरिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार मुरैना शहर कि अम्बाह बाईपास रोड पर द्वारिका धाम कॉलोनी के नाम से नई कॉलोनी बसाई जा रही है. यहां पर हरीश परमार अपने पार्टनरों के साथ प्लाटिंग कर रहे है. इसी बीच आरोपियों ने पहुंचकर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में हरीश परमार और उसके साथियों ने भी क्रॉस फायरिंग की . दोनों ओर से करीब 15 से 20 राउंड फायरिंग हुई. इसके बाद सचिन अपने साथियों को लेकर वहां से चला गया. सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि, शाम प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर डीलरों के बीच फायरिंग हुई है. हालांकि इसमे कोई घायल नहीं हुआ है. दोनों पक्षो की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज किया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST