Morena Crime News: पैसों के लेनदेन को लेकर छात्रों ने कोचिंग सेंटर के संचालक को मारी गोली, घटना CCTV में कैद - छात्रों ने कोचिंग सेंटर के संचालक को मारी गोली
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना।बुधवार की दोपहर सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित जौरा रोड पर गिरवर कोचिंग क्लासेस के नाम से संचालित कोचिंग सेंटर में 2 छात्रों ने संचालक को गोली मार दी. ये घटना सुबह करीब सवा 11 बजे घटित हुई. बता दें कि कोचिंग सेंटर में 2 छात्र विवेक राठौर और विनय राठौर ने आते ही संचालक से झगड़ा करना शुरू कर दिया. जब उनका विरोध संचालक ने किया तो एक छात्र ने कमर से कट्टा निकालकर कोचिंग संचालक को निशाना बनाकर फायर कर दिया. गोली जाकर संचालक के पेट में लगी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया. वहीं, आरोपी छात्र मौके से फरार हो गए. इस घटना का एक लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल संचालक को जिला अस्पताल भेजा, जहां से डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया. इस मामले में सीएसपी अतुल सिंह का कहना है कि "आरोपी छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. आरोपी छात्र आपस में सगे भाई हैं. इस घटना के पीछे की वजह पैसों के लेनदेन को बताया जा रहा है.