मंदसौर नववर्ष के मौके पर भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ VIDEO - मंदसौर पशुपतिनाथ मंदिर में भीड़
मंदसौर। नववर्ष के मौके पर प्रदेश के सभी प्रमुख मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. 1 जनवरी को मंदसौर के विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर (Pashupatinath Temple) में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने यहां दर्शन के लिए विशेष व्यवस्थाएं की थी. भगवान पशुपतिनाथ की साढ़े सात फीट ऊंची अस्टमुखी प्रतिमा के दर्शन के लिए देश के कोने- कोने से आने वाले श्रद्धालुओं के रुकने और उनके खाने के लिए भी प्रबंध समिति ने यहां अतिथि गृह और भोजन शाला में विशेष व्यवस्था की थी. नव वर्ष के मौके पर भी रोजाना की तरह ब्रह्म मुहूर्त में सुबह साढ़े 4 बजे गर्भ ग्रह के कपाट खोले गए भगवान की प्रतिमा के रुद्राभिषेक के बाद अष्टमुखी प्रतिमा का विशेष श्रृंगार हुआ. प्रशासन ने ऑनलाइन दर्शन के लिए भी पशुपतिनाथ दर्शन नामक वेबसाइट पर व्यवस्थाएं की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST